नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। एचपीसीएल (HPCL) के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 478.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के मुनाफे में जोरदार उछाल आया है, इसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। महारत्न कंपनी अपने शेयरधारकों को 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। 2598% बढ़ा है HPCL का मुनाफाचालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एचपीसीएल (HPCL) का टैक्स भुगतान के बाद कंसॉलिडेटेड मुनाफा 3859 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 143 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर महारत्न कंपनी का प्रॉफिट 2598 पर्सेंट बढ़ा है। अगर चालू वित्त वर्ष की ...