बरेली, सितम्बर 17 -- बरेली। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की कार्यकारी समिति ने इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल्स स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन की संबद्धता को शिकायतों, अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया है। समिति ने निर्णय लिया है कि संस्थान के सभी अधिकार तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए जाएंगे। खिलाड़ियों का भविष्य प्रभावित न हो इसके लिए एसजीएफआई ने एक एडीएचओसी का गठन किया है। इस समिति में शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक एवं राज्यपाल पुरस्कार विजेता नईम अहमद को तकनीकी सदस्य व प्रभारी संयोजक नियुक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...