नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- भारत का दोपहिया बाजार सितंबर 2025 में पूरी रफ्तार में रहा। फेस्टिव सीजन GST 2.0 में टैक्स घटने और नई बाइक्स-स्कूटर्स की लॉन्चिंग की वजह से कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सितंबर 2025 में टॉप 10 दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री रही 14,62,687 यूनिट्स, जो पिछले साल के मुकाबले 6.3% ज्यादा है, यानी भारतीय सड़कों पर फिर से स्प्लेंडर (Splendor) और एक्टिवा (Activa) की धूम है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 30 दिन में इस कंपनी ने बेच डालीं 1 लाख से ज्यादा कार; ये मारुति या हुंडई नहीं क्यों बढ़ी इतनी बिक्री? 22 सितंबर 2025 से लागू हुए GST 2.0 सुधारों में 350cc तक की बाइक्स और स्कूटर्स पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया। यही सेगमेंट भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स का है, ...