नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- केंद्र सरकार ने विकसित भारत के लिए मनरेगा योजना में सुधार का हवाला देते हुए गुरुवार को इसकी जगह 'विकसित भारत- जी राम जी विधेयक, 2025' को मंजूरी दे दी। विपक्ष के भारी विरोध के बीच यह विधेयक पहले लोकसभा और फिर देर रात राज्यसभा से पारित किया गया। विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस ने सरकार के इस कदम को महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान और ग्रामीण गरीबों की सुरक्षित रोज़ी-रोटी को भी खत्म करने का ज़रिया बताया। इसी बीच शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता उदित राज ने इस योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए एक नई आशंका जताई। उन्होंने कहा कि जिस तरह बुद्ध का नाम भारत से मिटा दिया गया था, उसी तरह अब गांधी जी का नाम मिटाकर वीबी जी राम जी रख दिया गया है, और आगे डॉ अं...