सीतापुर, सितम्बर 1 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को चोरी की घटना का किया खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने रविवार को चोरी की घटना में प्रकाश में आए गुलाम अली पुत्र असलम अली निवासी मोहल्ला घेर श्यामू खां थाना कोतवाली नगर जनपद फर्रूखाबाद व अली खान पुत्र स्व. इज्जत अली निवासी मोहल्ला लहरावाडा मर्दाना कालोनी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को रविवार को शारदा नहर रेगुलेटर स्लॉटर हाउस पटरी पर सामान्य चेकिंग के दौरान बाइक सहित गिरफ्तार किया है। बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्तों के पास से चोरी से सम्बन्धित 24 अदद पीली धातु के लाकेट व एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तों ने बाइक को पिछले वर्ष जुलाई मे लाटूर (महाराष्ट्र) से चोरी किया था और नम्बर प्लेट बदलकर चोरी करने मे उ...