सिमडेगा, जनवरी 13 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड में नंदी धाम में मकर संक्रांति के अवसर पर अखण्ड हरिकीर्तन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 14 जनवरी को अखंड हरी कीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा। वही 15 जनवरी अखण्ड की पूर्णाहुति और भंडारा का आयोजन किया गया है। वही रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहर से आये कलाकारों के द्दारा गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व मुखिया बंधु मांझी, सरवन सेनापति, विक्रांत कुमार ठाकुर, रामचंद्र सेनापति, देवी सिंह, ज्ञानंद सेनापति, दिगंबर सिंह, दुबराज सिंह, रघुनाथ सिंह, मंटू महतो सहित समिति के सदस्य अहम योगदान दे रहे है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...