गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में बुधवार को नंदिनी फाउंडेशन ने छात्रा कला सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में बालिकाओं ने योग और देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्ती में ढाल दिया। वहीं, संस्कृत श्लोक और रामायण की चौपाइयां सुनाकर धर्म के प्रति श्रद्धा और ज्ञान का परिचय दिया। मुख्य अतिथि सोसाइटी के एओए सचिव अनुज चौधरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में चार विद्यालयों की 20 छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में गाजियाबाद समेत नोएडा, देहरादून और दिल्ली से लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की पढ़ाई और रोजगार प्रशिक्षण से लेकर उनके विवाह तक बेटियों के जीवन के जीवन को उन्नत...