अल्मोड़ा, सितम्बर 13 -- सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की शनिवार को बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने नंदा देवी मेले के बाद भैरव मंदिर के पास बनी पार्किंब बंद करने पर नाराजगी जताई। क्वारब के समाधान व अन्य समस्याओं के भी निदान की मांग की। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि क्वारब की पहाड़ी लंबे समय से दरक रही है, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो सका है। भैरव मंदिर के पास की पार्किंग नंदा देवी मेले के दौरान शुरू की गई थी, लेकिन अब उसे बंद कर दिया गया है। सदस्यों ने पार्किंग को फिर से शुरू करने, गैस की होम डिलिवरी, बंदरों की दहशत से निजात दिलाने, लाला बाजार से पलटन बाजार तक दिन में दोपहिया वाहनों पर रोक लगाने, मुख्य बाजार से लोअर माल रोड तक ई रिक्शा या मिनी बस चलाने आदि की मांग की। यहां उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, गंगा सिंह फर्त्य...