नैनीताल, सितम्बर 13 -- कार्रवाई नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के दौरान ताल चैनल की स्क्रीन पर देशविरोधी नारे प्रसारित होने की घटना सामने आई थी। घटना के बाद चैनल प्रबंधन ने प्रसारण तत्काल रोक दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। ताल चैनल के प्रबंध निदेशक मारुति नंदन साह ने बताया कि प्रसारण के दौरान अचानक स्क्रीन पर देशविरोधी स्लोगन लिखा हुआ दिखाई दिया। जानकारी मिलते ही चैनल को बंद कर दिया गया। बाद में जांच में सामने आया कि चैनल को आईपी एड्रेस के माध्यम से हैक किया गया था। सुरक्षा फीचर्स अपग्रेड करने के बाद करीब डेढ़ दिन बाद चैनल का प्रसारण पुनः शुरू किया गया। चैनल प्रबंधन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि जांच में चैनल हैक होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने प्रबंधन की शिक...