बहराइच, जून 16 -- बहराइच, संवाददाता। फखरपुर ब्लाक के नंदवल गांव में खसरे के प्रकोप से दर्जनों लोग पीड़ित है। एक एक घर के कई लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए है। स्वास्थ्य महकमे को इसकी भनक भी नही लगी है। जबकि खसरे का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीण इलाज के बजाय झांड़ फूंक करा रहे हैं। बौंड़ी थाने के नंदवल गांव निवासी सुरेश कुमार गुप्ता, मोनु गुप्ता की 25 वर्षीय बहन,10 वर्षीय पंखुड़ी सहित दर्जनों लोग खसरे की चपेट में आ गए है। लगभग एक सप्ताह से इस गांव में खसरे ने पैर पसारे है। ग्रामीण अक्सर खसरे में इलाज से परहेज कर झाड़ फूंक का सहारा लेते है। जो लोग खसरे से पीड़ित है। उनके शरीर पर दाने निकले है। उन्हे काफी गर्मी व दर्द से परेशानी हो रही है। विश्व हिन्दू महासंघ के बृजेश गुप्ता ने बताया कि नंदवल में दर्जनो लोग खसरे की चपेट में आ गए है। स्व...