मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के नंगला रूद्र गांव में दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट के दौरान पथराव हो गया जिसमे चार लोग घायल हो गएं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर घायलों को रेफर किया गया। दोनों पक्षों की ओर से केातवाली में तहरीर दी गई है।पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। गांव नंगला रूद्र निवासी शादाब ने बताया कि एक अस्पताल में दवाईयों की प्रैक्टिस करता है।शनिवार की देर रात को दवाई को लेकर दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों की से पथराव शुरू हो गया। जिसमे दीन मोहम्मद पुत्र कुर्बान,शेर मोहम्मद पुत्र कुर्बान शादाब पुत्र हारूण दीन मोहम्मद पुत्र कुर्बान,घायल हो गएं। पथराव की सूचना से पुलिस प्...