चतरा, अगस्त 27 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया में नो-एंट्री का उल्लंघन धड़ले से हो रहा है। ग्रामीणों ने एक कोल वाहन हाइवा को पकड़कर सिमरिया पुलिस को सौंपा दिया है। सिमरिया पुलिस ने सिमरिया बगरा सड़क स्थित बन्हे से अपने कब्जे में ले लिया है। मालूम हो कि कोल वाहन जेएच 02 बीके 5269 आम्रपाली कोल माइंस की ओर से कोयला लेकर सुबह लगभग 9:30 बजे सिमरिया चौक से गुजर रहा था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। वाहन चालक मोबिन अंसारी और उप चालक साहिल अंसारी भी थे। उन्हें भी पुलिस अपने साथ ले गई। उप चालक साहिल अंसारी नाबालिग है। इधर थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि कोल वाहन और चालक के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कोल वाहन चालकों और वाहन मालिकों को नो-एंट्री का शक्ति से पालन करने का निर्देश दिया है, अन्यथा कड़ी ...