कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे राज्यव्यापी जागरुकता अभियान के तहत आज कोडरमा जिला के अधिसूचित पर्यटक स्थल ध्वाजाधारी धाम में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आगंतुक पर्यटकों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई तथा उन्हें नशा से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। साथ ही आमजन को भी नशामुक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान कैलाश राम, जिला खेल-सह-पर्यटन पदाधिकारी, सीमा शुक्ला, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ अशोक कुमार तुरी, जिला खेल समन्वयक सहित विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे। इस अभियान का उद्देश्य लोगों, विशेष रूप से युवाओं एवं पर्यटकों को माद...