घाटशिला, जून 11 -- चाकुलिया प्रखंड मुख्यालय से सटे नोडल लैंपस का भवन जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर है। भारी बारिश और आंधी के दौरान यह जर्जर भवन किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। भवन की छत पर झाड़ियां उगी हैं। दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। 1957 में निर्मित भवन में ही लैंपस का संचालन हो रहा है। परंतु इसकी मरम्मत नहीं हो रही है। जबकि लैंपस के पास पर्याप्त फंड है। भवन निर्माण के लिए सहकारिता विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल रही है। वैसे इस जर्जर भवन की मरम्मत के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी ने लैंपस सचिव अरुण राय को भरोसा दिया है। ज्ञात हो कि चाकुलिया प्रखंड में अन्य पांच लैंपसों के लिए भवन का निर्माण हो रहा है। परंतु इस नोडल लैंपस भवन की वर्षों से रंगाई पुताई नहीं हुई है। यह भवन खंडहर जैसा दिखता है। छत से प्लास्टर टूट कर गिरता र...