चित्रकूट, जनवरी 11 -- बरगढ़, संवाददाता। यूपी-एमपी को जोड़ने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। सर्दी के मौसम में बारिश जैसे हालात मार्ग में नजर आ रहे है। जगह-जगह गड्ढों में जलभराव होने से मार्ग दलदल बन गया है। छोटे वाहन आवागमन के दौरान फंस जाते है। कई साल से ध्वस्त इस मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। कस्बे के अशोक चौराहा से एमपी के डभौरा को जाने वाला मार्ग पिछले कई साल से खराब है। इस मार्ग से यूपी-एमपी के करीब एक दर्जन गांव और मजरे जुड़े है। यूपी-एमपी का प्रमुख मार्ग होने की वजह से रात-दिन लोगों को आवागमन बना रहता है। यूपी क्षेत्र में करीब 10 किमी तक यह मार्ग ध्वस्त हो चुका है। मार्ग में छोटे-बड़े खाईनुमा गड्ढों की भरमार है। इसके साथ ही गड्ढों मे भरा गंदा पानी जगह-जगह भर गया है। जिससे लोगों को कीचड़ से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। मरम...