रामपुर, अगस्त 28 -- रामपुर, प्रमुख संवाददाता। अवैध कब्जों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई पर कांग्रेस में उबाल है। जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित के पत्र पर प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस कार्रवाई को तत्काल रुकवाया जाए। पत्र में लिखा है कि रामपुर विकास प्राधिकरण ने पांच अगस्त को एनएच-9 रस्तोगी विला क्षेत्र में कथित अनाधिकृतक निर्माणों के नाम पर विगत दशकों से स्थापित दुकानदारों, श्रमिकों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को एकतरफा नोटिस जारी किया है, जो प्रभावित पक्षों को 22 अगस्त को प्राप्त हुआ। इस नोटिस में कथित अनाधिकृतक निर्माण को हटाने के नाम पर नौ सौ से अधिक परिवारों, जिनमें दुकानदार, श्रमिक, लघु व्यवसाययों, कारखानों से जुड़े लोग शामिल हैं और अपनी आजीविका चलाते हैं, उ...