सहारनपुर, सितम्बर 6 -- चिलकाना रोड स्थित श्री रामलीला भवन में आगामी श्री रामलीला महोत्सव 2025 का शुभारंभ ध्वज पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवताचार्य पंडित अजय किरण ने विधिवत गणपति पूजन से कराई। तत्पश्चात समिति के प्रधान विनय जिंदल, मंत्री संजय सिंघल, कोषाध्यक्ष सुमित शर्मा, उत्सव संचालक वैभव बंसल एवं सह-उत्सव संचालक ईशु जैन, देवेंद्र राणा, मोहित सैनी ने संयुक्त रूप से ध्वज पूजन किया। इसके बाद ध्वज यात्रा बैंड-बाजों के साथ मुख्य बाजारों से होकर निकाली गई, जो पुनः रामलीला भवन में परिक्रमा के साथ सम्पन्न हुई। यात्रा उपरांत प्रधान व मंत्री ने नारियल फोड़कर ध्वजारोहण किया। वरिष्ठ उपप्रधान श्रीकांत गुप्ता, स्वागताध्यक्ष संजय कर्णवाल, विश्वनाथ गोयल, प्रेस प्रवक्ता राजा जैन, मंच निर्देशक अमित गर्ग, कार्यालय सचिव आयुष सिंघल, उपमंत्री...