रुद्रपुर, जून 8 -- रुद्रपुर। स्थानीय उद्योगपति ध्रुव मुंजाल उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सदस्य बनने के साथ ही उन्हें उत्तराखंड हॉकी संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। बीते वर्ष आयोजित एक प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ध्रुव मुंजाल ने कहा कि हॉकी देश का राष्ट्रीय खेल है और वे युवाओं को इससे जोड़ने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। उनका उद्देश्य राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर मंच और सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...