चंदौली, दिसम्बर 20 -- वाराणसी। रामनगर निवासी ध्रुव कुमार पांडेय ने सैन्य अफसर बन इलाके का नाम रोशन किया है। चंदौली के पटनवा प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक मनोज कुमार पांडेय के इकलौते पुत्र ध्रुव भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट नियुक्त हुए हैं। इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पासिंग आउट परेड के बाद ध्रुव कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय दादी, मां और पिता को दिया। ध्रुव कुमार ताइक्वांडो के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। उनके पिता मनोज कुमार पांडेय शिक्षक नेता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...