नई दिल्ली, मई 27 -- विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का फ्लैटमेट कौन है? उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। जुरेल ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा में स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ फ्लैट में रहते हैं। जुरेल और रिंकू इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं। जुरेल ने अब तक भारत के लिए चार टेस्ट और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए पहला मैच फरवरी 2024 में खेला था। वहीं, रिंकू ने अगस्त 2023 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक दो वनडे और 33 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। रिंकू का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जबकि जुरेल का आगरा में हुआ। साधारण परिवार से आने वाले दोनों खिलाड़ियों ने मेहनत और लगन से अपना नाम बनाया है। 24 वर्षीय जुरेल ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, ''हम फ्लैटमेट हैं। हम ग्रेटर नोएडा में एकसाथ रहते हैं। जब मैं छोटा ...