पीलीभीत, सितम्बर 15 -- पूरनपुर। ध्रुव कॉलोनी के बाद अब शारदा नदी ने पास के ही गांव बिनौरा में तेजी के साथ कटान शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। इधर ध्रुव कॉलोनी में भरा पानी भी उतर गया है। जिससे ग्रामीणों में राहत देखी जा रही है। तहसील क्षेत्र के गांव खिरकिया बरगदिया के मोहल्ला ध्रुव कॉलोनी में कटान की स्थिति भयानक बनी हुई थी। नदी गांव के पास में ही चल रही थी। दो दिन पहले जलस्तर बढने के बाद नदी का पानी गांव में भर गया था। रविवार को गांव से पानी उतरा तो नदी ने पास के ही गांव ढक्काचांट के मौजा बिनौरा में तेजी के साथ का कटान शुरु कर दिया है। कटान को देखते हुए ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। नदी अभी तक कई एकड़ कृषि भूमि को अपने आगोश में ले चुकी है। तेजी से हो रहा है कटान को लेकर के उन्होंने प्रशासन से रोकने की मांग की है। राष...