लखनऊ, जनवरी 20 -- मैन ऑफ द मैच प्रशांत चौधरी (34 रन, एक विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने आठवें सुबोध सिंह डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। जीसीआरजी ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए फाइनल में अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से हराया। ध्रुव अकादमी ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन बनाये। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 7.1 ओवर में टीम का शीर्ष क्रम 43 रन पर पवेलियन लौट गया। हालांकि सलामी बल्लेबाज राजदीप सिंह ने 22 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की सहायता से न केवल सबसे अधिक 29 रन बनाए बल्कि टीम को संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंचाया। शाश्वत कृष्णा, संदीप यादव, अंकित चौधरी ने दो-दो, प्रशांत, अभिषेक और पवन ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में अखिल इंफ्रा ने ...