दुमका, दिसम्बर 26 -- दुमका। पुसारो स्थित संत मेही आश्रम में सप्त दिवस ध्यान एवं सत्संग का कार्यक्रम का दूसरा दिन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सत्संग का प्रारंभ विनती स्तुति से किया गया। आश्रम के व्यवस्थापक अरण्यानंद भिक्षु ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि ध्यान और सत्संग से मन की शांति और आत्म-साक्षात्कार होता है। कार्यक्रम में ध्यान, भजन, और सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आश्रम के व्यवस्थापक ने कहा कि यह कार्यक्रम 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा और इसमें दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...