रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड मरार, रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय की संस्थापक सह निदेशक गीतांजलि जाजू ने आईआईटी दिल्ली की ओर से आयोजित 16वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में देश-विदेश से शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और नीति-निर्माताओं ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान गीतांजलि जाजू ने झारखण्ड, बिहार के टीयर-3 श्रेणी के शहरों में स्थित विद्यालयों की वर्तमान शिक्षण पद्धतियों और उससे जुड़ी चुनौतियों पर विशेष चर्चा पर अपना पक्ष रखा। कहा कि आधुनिक शिक्षण प्रणाली में कई बार शिक्षक नए अवसरों, तकनीकों और पद्धतियों को स्वीकार करने में संकोच करते हैं। विषय-वस्तु की गहराई पर अनुभव और प्रशिक्षण की कमी के कारण शिक्षण प्रक्रिया में बाधाएं उत्पन्न होती हैं, जो शिक्षण संस्थानों के लिए एक बड़ी ...