कोडरमा, जनवरी 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने सोमवार को गुमो जलापूर्ति केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने पाइप लीकेज, मोटर की खराबी और पानी टंकियों की सफाई सहित सभी आवश्यक कार्यों को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उनका कहना था कि शहरवासियों को नियमित, स्वच्छ और निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र के साफ-सफाई और अन्य शहरी विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नियमित सफाई व्यवस्था और प्रभावी कचरा प्रबंधन प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही लक्ष्मी टावर तक सर्विस लेन का संयुक्त निरीक्षण करने का भी आदेश दिया। इस अवसर पर प्रशासक अंकित गुप्ता, नगर प्रबंधक और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...