कोडरमा, जनवरी 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आश्रम रोड स्थित कौणिडनिया पब्लिक स्कूल, झुमरीतिलैया में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को आयोजन किया गया। उद्घाटन कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, विद्यालय के अध्यक्ष सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, प्रदीप केड़िया, कृष्णा अग्रवाल, पप्पू सोनी तथा शिक्षाविद प्रोफेसर युगल किशोर द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंचासीन सभी विशिष्ट अतिथियों एवं मुख्य अतिथि माननीय डॉ. नीरा यादव को विद्यालय के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह द्वारा शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन काम्या जैन, अंजनी, प्रत्यूषा पंखुड़ी एवं आकृति पांडे द्वारा किया गया। उद्घाटन संबोधन में विद्यालय के अध्यक्ष सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने छात्र-छात्राओं के जीवन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा...