बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- अरनिया पुलिस ने दो दिन पहले हुए ध्यानपाल उर्फ गुड्डू हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ ने आरोपियों ने मजदूरी के रुपए को लेकर एक आरोपी की मां से अभद्रता और शराब के रुपए के विवाद में हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त नीम का डंडा व पत्थर की पटिया बरामद करते हुए उनका चालान कर दिया है।रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक देहात डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि अरनिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की दोपहर हाईवे स्थित रनियावली बस स्टाप से अभिषेक उर्फ आशु उर्फ कालिया पुत्र शंकर लाल और गुड्डू उर्फ कालू निवासी गांव रनियावली थाना अरनिया को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ध्यानपाल की हत्या करना स्वी...