बांका, जनवरी 6 -- धोरैया (बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड की महिला बिशनपुर पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव में सोमवार दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय मासूम बच्ची की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान गांव निवासी बद्री यादव की पुत्री राधा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा कुमारी सोमवार की दोपहर अपने घर से खेलने के लिए निकली थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। आसपास के घरों और गलियों में तलाश करने के बावजूद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन और ग्रामीणों को आशंका हुई कि कहीं बच्ची पास के पोखर की ओर तो नहीं चली गई है। शाम होते-होते ग्रामीणों के सहयोग से गांव स्थित पैक्स गोदाम...