मधुबनी, जून 7 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत धोबी टोला से सुमनता होटल तक जाने वाली सड़क बदहाली और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। यह मार्ग न केवल शहर को रहिका, सप्ता और सूरी स्कूल जैसे क्षेत्रों से जोड़ता है, बल्कि यह लोगों की दैनिक गतिविधियों का भी प्रमुख केंद्र है। इसके बावजूद यहां की सड़कें वर्षों से जर्जर पड़ी हैं, और अब स्थायी जलजमाव तथा गंदगी ने इस मार्ग को आमजन के लिए मुसीबत का रास्ता बना दिया है। इस मार्ग पर अस्पताल, दवा दुकानें, जांच केंद्र और अन्य जरूरी प्रतिष्ठान स्थित हैं, लेकिन इन संस्थानों तक पहुंचना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। बारिश हो या धूप, गंदे पानी का जमाव, कचरे के ढेर से निकलती दुर्गंध के बीच लोगों गुजरना पड़ता है। दीपक,शंभू, मो.अमानत समेत स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, वर्षों से नालियों की मरम्मत नहीं...