आजमगढ़, दिसम्बर 25 -- लालगंज,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खनियरा स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। धोनी टीम ने रोमांचक मुकाबले में रोहित टीम को पराजित कर उद्धाटन मैच पर कब्जा किया। जबकि दूसरे मैच में धोनी टीम को हरा कर कोहली टीम ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के पहले दिन उद्‌घाटन मैच सिनीयर वर्ग में धोनी टीम और रोहित टीम के बीच खेला गया। धोनी टीम के खिलाड़ियों ने पांच ओवर में पांच विकेट पर 38 रन बनाया। जवाब में उतरी रोहित टीम के खिलाड़ी पांच ओवर में28 रन बनाकर कर आल आउट हो गए । धोनी की टीम दस रन से उद्धाटन मैच जीत लिया। दूसरा मैच जूनियर वर्ग में धोनी टीम और कोहली टीम के बीच खेला गया ,जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी टीम चार ओवर में चार विकेट पर 24 रन बना...