सोनभद्र, जून 16 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। धोखे से वृद्धा की जमीन रजिस्ट्री कराने और रुपये निकलवाने का विरोध करने पर अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित वृद्धा के पुत्र की तहरीर पर की है। शाहगंज थाना क्षेत्र के मोराही गांव निवासी विजयशंकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी माता 80 वर्षीय सुगनी देवी का मायका कस्बा घोरावल में है। उनकी मां अपने पिता की इकलौती संतान है और मायके की अचल सम्पत्ति जरिये वरासत उन्हें प्राप्त हुई है, जो घोरावल बाजार के बाहरी हिस्से में है और काफी कीमती है। 19 मई 2025 को प्रिन्सु चौरसिया पुत्र लालता प्रसाद निवासी घोरावल कस्बा उनके घर आये और अपने घर पर सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन होना बताते हुए माँ को अपन...