मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- जीवित किसान को मृतक दर्शाकर धोखाधड़ी से उसकी कृषि भूमि को नाम दर्ज करा ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मां, बेटी व पुत्र सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिला मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी राजवेंद्र सिंह विर्क पुत्र अपार सिंह विर्क ने कोर्ट में वाद किया था कि उसके फूफा राजस्थान निवासी जोगेंद्र सिंह की कृषि तहसील के गांव हंसावाला में थी। आरोप है कि उसके फूफा के जीवित रहते हुए उसको मृत दर्शाकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर हरियाणा के करनाल क्षेत्र के गांव गुडा निवासी मनहर पुत्री परमजीत सिंह, उसकी मां रुपेंद्र कौर व भाई दिलावर तथा गांव फिरोजपुर निवासी अमृतपाल पुत्र नवतेज सिंह आदि ने तहसील कर्मचारियों से सांठगांठ करके धोखाधड़ी से मनहर पुत्री...