उन्नाव, सितम्बर 5 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर गांव के रहने वाले महेंद्र रावत ने पिछले साल तहरीर देकर जिला आगरा के ट्रांस यमुना कालोनी फेज 2 के रहने वाले गौरव शर्मा पुत्र महेश शर्मा के खिलाफ फर्जी बिल की रसीद बनवा कर रुपये हड़प लेने के मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया था। तभी से आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था। गुरुवार को मोहान बांगरमऊ मार्ग स्थित अकबरपुर चौराहा से पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर शरद कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में दर्ज केस में आरोपित फरार चल रहा था। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट आदेश पर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...