अयोध्या, सितम्बर 17 -- अयोध्या। अयोध्या कोतवाली में एक बैंक उपभोक्ता ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। शिकायत में कोतवाली क्षेत्र के कनीगंज निवासी शिवधर द्विवेदी पुत्र गणेशधर द्विवेदी का कहना है कि उनका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है। आरोप लगाया कि खाते का विवरण देखने के बाद पता चला कि बैंक खाते से पांच बार में 48 हजार 793 रूपये निकाल लिए गए हैं। जबकि रकम निकाले जाने का न तो उनके मोबाइल पर कोई मैसेज आया और न ही उन्होंने रकम निकाली है। यह रकम धोखाधड़ी कर उनके खाते से निकाली गई है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...