अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर। एसपी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी कर फरार चल रहे आरोपी को प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय की अगुवाई में टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज 'नया थाना लीलापुर थाना क्षेत्र के तिलौरी निवासी शहजाद खान पुत्र कलामुद्दीन परिवहन विभाग के कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी कर फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गोहन्ना बाईपास से घेराबंदी करके शहजाद खान को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 21 हजार रुपए नगद एवं छह एटीएम कार्ड बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर एवं अमेठी जिले को मिलाकर 10 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्ष...