एटा, नवम्बर 1 -- धोखाधड़ी कर दंपति के सादा कागज पर हस्ताक्षर लेकर आरोपी ने बैंक कर्मियों के साथ मिलकर लोन करा लिया। बैंक से नोटिस मिलने के बाद पीड़ित को जानकारी हुई। इसे देखकर पीड़ित के होश उड़ गए। पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट के आदेश से आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जैथरा के गांव नगला खंगार निवासी श्रीपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि केनरा बैंक में पीड़ित, पत्नी खाता है। बताया कि इसमें एक खाते से 90 हजार, पत्नी के खाते से डेढ़ लाख का ऋण स्वीकृत कराया। पत्नी के खाते से 50 हजार रुपये निकाला गया। 17 अक्तूबर 2017 को सरकार ने पीड़ित 98759 रुपये, पत्नी का एक लाख रुपये माफ कर दिया गया। इसके बाद दोनों से खाते से कोई लेन देन नहीं किया। आरोप है कि कुछ दिन बाद गांव के श्यामवीर पीड़ित, पत्नी के पास आए और कहा कि दोन...