गाज़ियाबाद, जून 11 -- मोदीनगर। संजयपुरी कॉलोनी निवासी डॉ. महेश चंद चंद्रवंशी जीवक राष्ट्रीय विद्यापीठ संजयपुरी के चेयरमैन हैं। उनका कहना है कि कुछ साल पहले दिल्ली की एक कंपनी से प्रोजेक्ट लेने को लेकर एग्रीमेंट हुआ था। इसके एवज में कंपनी ने लाखों रुपये लिए थे। समय पर प्रोजेक्ट नहीं मिलने पर जब रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में सुमित्रो चक्रवती, संजय, पूर्णिया और विद्या के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...