शामली, अगस्त 14 -- एक विधवा ने मनोरोगी पुत्र के साथ धोखाधड़ी से भूमि का बैनामा कराने के मामले में सात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव तितरवाड़ा की निवासी विधवा मीना ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसका पुत्र जुल्फान मनोरोगी है। आरोप है कि गांव के शकील, शाहिद, कौशिदा, इस्तिकार, वादिल, वासिल और कांधला के गढ़ीदौलत गांव निवासी समीर ने जुल्फान की मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर उनकी 0.8500 हेक्टेयर कृषि भूमि को साजिश के तहत हड़प लिया। आरोपियों ने जुल्फान का एचडीएफसी बैंक कैराना शाखा में खाता खुलवाकर उसका एटीएम और चेकबुक हासिल कर ली। इसके बाद 0.1708 हेक्टेयर भूमि का बैनामा शकील और कौशिदा के नाम कराया गया, जिसमें चार लाख रुपये का चेक दिखाया गया, जो आरोपियों ने स्व...