हरदोई, दिसम्बर 22 -- हरदोई। हरदोई पुलिस की टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई है। वहां वह 9.76 लाख की धोखाधड़ी के मामले की जांच और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करेगी। मामला भाजपा नेता पारुल दीक्षित की फ्लोर मिल्स से जुड़ा है। ओम श्री महाकालेश्वर रोलर फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, महात्मा गांधी रोड, हरदोई के सात डायरेक्टरों में से एक पारुल दीक्षित ने महाराष्ट्र निवासी दो फर्म संचालकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। आधिकारिक के अनुसार, एडवांस भुगतान के रूप में 19 अप्रैल को 4 लाख और 2.5 लाख रुपए बैंक के माध्यम से फर्म में जमा किए गए। शेष 9,76,107 रुपए का भुगतान नहीं किया गया। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामला 12 फरवरी 2024 को आकाश एग्रो ट्रेडिंग कंपनी द्वारा मैदा की आपूर्ति से जुड़ा है। कुल 600 बोरी मैदा मंगाई गई, जिसका रेट ...