प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। बैंक धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को तीन वर्ष का कारावास और दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक बहादुरगंज शाखा के प्रबंधक ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में राजेंद्र कुमार रावत निवासी जार्जटाउन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को न्यायालय की ओर से आरोपी को कारावास और अर्थदंड की सजा सजा सुनाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...