गौरीगंज, दिसम्बर 18 -- अमेठी। धोखाधड़ी व जालसाजी के मुकदमें में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को मुंशीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे पांडेय मजरे रंजीतपुर निवासी दिनेश कुमार मिश्रा व सुशील कुमार मिश्रा पुत्रगण स्व. धर्मपाल तथा सुनीता पत्नी स्व. दशरथ पाण्डेय निवासी पूरे मनीराम पाण्डेय मजरे जलामा धोखाधड़ी के मुकदमें में फरार चल रही थी। गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...