गौरीगंज, दिसम्बर 19 -- जामो। संवाददाता अपने खाते की जमीन बताकर आरोपियों ने 23 लाख 40 हजार रुपए लेकर तालाब के खाते की जमीन बेंच दी। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के दुलापुर पोस्ट अचलपुर निवासी अजय कुमार मौर्य पुत्र अंगद प्रसाद मौर्य ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मरैचा तेतारपुर निवासी साबर अली व उनके पुत्र वाजिद अली, वारिस अली, वासिद अली व सद्दाम हुसैन ने मार्च 2025 में उनके पिता अंगद मौर्य व चाचा विनोद कुमार मौर्य को अयोध्या-रायबरेली मार्ग पर पालपुर स्थित अपनी जमीन बेंचने...