बदायूं, जनवरी 23 -- बदायूं, संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर इस्लामनगर थाना में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने नकली पहचान पत्र बनाकर, अवैध फंडिंग और धमकियों के जरिए लोगों से रुपये ऐंठने का काम किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बा व थाना इस्लामनगर के मोहल्ला तकिया के रहने वाले मुमताज अल्वी ने प्रथम अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आरोपी नईम उर्फ शमीम उर्फ गब्बर पुत्र रसीउद्दीन, वसीम पुत्र रसीउद्दीन और छोटा नाई पुत्र रसीउद्दीन, जो मोहल्ला शेखान मछली बाजार कस्बा व थाना इस्लामनगर के निवासी हैं, लंबे समय से अंतरजनपदीय अपराधों में संलिप्त हैं। आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग नामों से आईडी बनाकर गांव के लोगों को धोखाधड़ी और ...