धनबाद, जून 14 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। धैया-बरवाअड्डा सड़क पर शुक्रवार की दोपहर तीन बजे तक आम दिनों की तरह स्थिति सामान्य रही। सामान्य रूप से लोग आ-जा रहे थे। कुछ ही देर में अचानक युवाओं की भीड़ बढ़ने लगी। धैया की तरफ से रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह के समर्थकों की भीड़ थी तो मेमको मोड़ की ओर से प्रभातम की ओर जाने वाली सड़क के पास प्रेम महतो के समर्थक बड़ी तादाद में दिखे। पहली बार तो आमलोगों को लगा कि कोई रैली आदि के लिए जुटान हो रहा है। अचानक माहौल गरमाने लगा। दोनों गुट प्रभातम मॉल के सामने सड़क पर नारेबाजी करते हुए बढ़ने लगे। यह देख मॉल का गेट बंद कर दिया गया। रोड पर आ-जा रहे लोग भी कुछ असामान्य जान मॉल में घुसने लगे तो कुछ गलियों में भागने लगने। देखते-ही-देखते दोनों खेमा एकदम करीब आ गया। महिलाएं तक दौड़कर भाग रही थीं। मॉल के गार्ड ...