पटना, जुलाई 11 -- बिहार में अपराध के मसले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के खुलकर बोलने के बाद इस मसले पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में रहते हुए भी सवाल उठाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी-आर) तन गई है। चिराग के बयान के बाद क्राइम काउंट करने लगे उनके बहनोई और सांसद अरुण भारती ने कहा है कि अपराध और अपराधियों को लेकर जनता की चिंता को गठबंधन के सहयोगी तक ले जाना गठबंधन धर्म का उल्लंघन नहीं है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्र के लिए धृतराष्ट्र नहीं बन सकते हैं। अरुण भारती ने कहा- "अपराध और अपराधियों को लेकर अभी समाज में, बिहार की जनता में चिंताएं हैं। यही समाज हमें नेता और नेतृत्व देता है। गठबंधन में रहते हुए भी आप इस आवाज को उठाकर गठबंधन के सहयोगी के पास ले जाते हैं तो यह गठबंधन धर्म का उल्लंघन नहीं है। राष्ट्र के लिए आप ...