हाजीपुर, जून 2 -- हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में सोमवार की शाम करीब 4 बजे तेज आंधी चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। तेज आंधी के वजह से गांव की सड़कों सहित एनएच-22 पर कुछ देर के लिए दृष्यता 50 मीटर से भी कम रही। धूल भरी आंधी से हाइवे पर विजिबिलिटी (दृष्यता) करीब 50-60 मीटर तक रही। इसकी वजह से हाइवे पर दिन में ही अंधेरा छाया रहा। तेज हवा से हाइवे पर छोटे वाहनों के साथ-साथ बड़े वाहनों के चालकों ने भी अपने-अपने ट्रक सड़क किनारे खड़े कर दिए। हवा शांत होने के बाद चालक वाहन को लेकर निकले। सोमवार की शाम हाजीपुर-मुजफ्फपुर एनएच-22 पर एकारा गुमटी फ्लाई ओवर ब्रिज में अचानक धूल भरी आंधी चलने लगी। वाहन चालक कुछ समझ पाते तब तक आंधी तेज हो गई। मजबूरी में चालक को एकारा गुमटी फ्लाई ओवर ब्रिज पर किनारे में वाहन खड़ा करना पड़ा। जो चालक चल भी...