मेरठ, अक्टूबर 22 -- सड़कों पर जाम, वाहनों की लंबी लाइन और सोमवार शाम दीपावली पूजन के बाद आतिशबाजी से चार घंटे तक धूल-धुएं के गुबार से मेरठ में सांसें घुट गईं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के पल्लवपुरम, गंगानगर एवं जयभीमनगर पर लगे स्वचालित केंद्रों पर सोमवार रात नौ बजे से प्रदूषकों का स्तर अधिकतम 500 के स्तर को छू गया। पीएम-2.5 एवं पीएम-10 के ये स्तर सोमवार रात एक बजे तक खतरनाक श्रेणी में बने रहे। मंगलवार को मेरठ का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 280 रहा जो अक्तूबर का सर्वाधिक है। हालांकि बीते 24 घंटे में पल्लवपुरम में दो घंटे पीएम-10 एवं पीएम-2.5, जबकि गंगानगर में पीएम-10 के आंकड़े शून्य दर्शाए गए हैं। इससे आतिशबाजी में बढ़ोतरी के बावजूद मेरठ का औसत एक्यूआई में बढ़ोतरी बाकी दिनों के सापेक्ष कम हुई। यदि आंकड़े पूरे होते ...