नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन्स - OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच कंपनी की एक नए स्मार्टफोन सीरीज की चर्चा शुरू हो गई है। इसका नाम OnePlus Turbo सीरीज है। कंपनी ने इस सीरीज के फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हाल में एक लीक आई थी, जिसमें इस सीरीज के प्रोसेसर की जानकारी दी गई थी। अब एक नई लीक आई है, जिसमें टिपस्टर ने वनप्लस टर्बो की बैटरी और चार्जिंग के बारे में बता कर यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।पावरफुल बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग वाला फोन टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार कंपनी अपने नए फोन्स में ड्यूल-सेल बैटरी ऑफर करने वाली है। ये बैटरी 7300mAh, 7650mAh और 7800mAh की होगी। लीक के अनुसार ये बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करे...