नई दिल्ली, अगस्त 28 -- Samsung Galaxy Tab S11 Ultra: सैमसंग का अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 4 सितंबर को होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपने ढेर सारे डिवाइस लॉन्च कर सकती है और Galaxy Tab S11 Ultra में उनमें से एक होगा। देखा जाए, तो इवेंट में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही सैमसंग गैलेक्सी टैब S11 अल्ट्रा के खास स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग एस-सीरीज टैबलेट को कथित तौर पर बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर देखा गया है, जिससे इसके मॉडल नंबर और खास स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। गैलेक्सी टैब S11 अल्ट्रा को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। इसमें 14.6 इंच का डिस्प्ले और 11,600mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। अल्ट्रा वेरिएंट के रेगुलर गैलेक्सी टैब S11 मॉडल...