नई दिल्ली, अगस्त 26 -- स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने अपने नए OnePlus Nord Buds 3r लॉन्च कर दिए हैं। नए एंट्री-लेवल TWS इयरबड्स न सिर्फ अफॉर्डेबल हैं बल्कि बैटरी और फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त होंगे। इनकी कीमत 2000 रुपये से कम रखी गई है और लॉन्च ऑफर के चलते इन्हें और भी कम कीमत पर ऑर्डर किया जा सकेगा। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं। नए Nord Buds 3r की सबसे बड़ी खासियत इनकी बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, ये 54 घंटे का कुल प्लेबैक टाइम दे सकते हैं, जो OnePlus TWS लाइनअप में अब तक का सबसे लंबा बैकअप है। यानी एक बार चार्ज करने पर आप पूरे हफ्ते तक म्यूजिक सुन सकते हैं, कॉल कर सकते हैं या गेमिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, ये इयरबड्स TUV Rheinland Battery Health Certification के साथ आते हैं, जिससे 1,000 चार्जिंग साइकिल के बाद भी परफॉर्मेंस कम नहीं ...